Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सरकार दे मृतक तेंदूपत्ता संग्राहकों को सम्मानजनक मुआवजा और सरकारी नौकरी : चोवा साहू

• तेंदूपत्ता संग्राहकों का बीमा होना आवश्यक : चोवा साहू • प्रत्येक संग्राहक को थरमस, छाता और टॉर्च जैसी आवश्यक वस्तुएं शासन करें मुहैया : च...

तेंदूपत्ता संग्राहकों का बीमा होना आवश्यक : चोवा साहू

• प्रत्येक संग्राहक को थरमस, छाता और टॉर्च जैसी आवश्यक वस्तुएं शासन करें मुहैया : चोवा साहू

• तेंदूपत्ता संग्राहक सरकार का खजाना भर रहे हैं अपनी जान जोखिम में डालकर: चोवा साहू

चोवा साहू ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए रखीं अपनी मांगें।


कवर्धा : जिन तेंदूपत्ता श्रमिकों की हाड़तोड़ मसक्कत के दम पर ग्रीन गोल्ड कहे जाने वाले तेंदूपत्ता से प्रदेश की भाजपा सरकार करोड़ों का राजस्व प्राप्त कर अपना खजाना भर रही है, आज उन्हीं तेंदूपत्ता श्रमिकों की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत पर आश्रित परिवारों को नाममात्र की आर्थिक सहायता राशि देकर सरकार अपने हाथ खड़े कर रही है। कवर्धा कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष चोवा साहू ने मृतकों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि को काफी कम बताते हुए शासन से प्रत्येक मृतक तेंदूपत्ता संग्राहक के आश्रित परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की है।


इस संबंध में श्री साहू ने जारी बयान में कहा कि तेंदूपत्ता प्रदेश सरकार का सरकारी खजाना भरने का एक बड़ा जरिया है। प्रदेश सरकार हर साल तेंदूपत्ता की ब्रिकी कर हजारो करोड़ का राजस्व प्राप्त करती है और इस कार्य को हमारे वनवासी भाई बहन अपनी जान जोखिम में डालकर तथा तेंदूपत्ता संग्रहण कर पूरा करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि आज जब कबीरधाम जिले में 19 तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं की तेंदूपत्ता संग्रहण कर घर वापसी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो जाने पर सरकार उन्हें मुआवजे के नाम पर उनके आश्रितों कों नाम मात्र की राशि देकर अपने हांथ खड़े कर रही है।


साहू ने कहा कि शासन को इस पर पुनः विचार करते हुए पीड़ित परिवार के आश्रित को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करनी चाहिए। इसके अलावा, श्री साहू ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की स्थिति को सुधारने के लिए उनके बीमा की व्यवस्था, और भीषण गर्मी के मद्देनजर उन्हें हर साल थर्मस, छाता, टॉर्च जैसी आवश्यक सामग्री वितरित करने की मांग की है।

No comments