नारायणपुर (The Gazette) : नारायणपुर बखरुपारा में आज बीच मौहल्ले में कांग्रेस नेता और नारायणपुर परिवहन संघ के सचिव विक्रम बैस की गोली मार कर ...
- Advertisement -
नारायणपुर (The Gazette) : नारायणपुर बखरुपारा में आज बीच मौहल्ले में कांग्रेस नेता और नारायणपुर परिवहन संघ के सचिव विक्रम बैस की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
उन्हें अज्ञात लोगों ने तीन गोलियों से घायल कर दिया था, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है। विक्रम बैस नारायणपुर के ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी थे। उनकी मौत से स्थानीय समुदाय और सियासी दलों में शोक की लहर छाई है।
No comments