Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कांग्रेसी नेता तो बारिश में निकलने वाले मेढ़कों की तरह टर- टर करते रहते हैं : मंत्री रामविचार नेताम

रायपुर :  लोकसभा चुनावचुनाव चल रहा हैं. इसी बीच राजनितिक गलियारों में वार-पलटवार का दौर जारी हैं. वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ...

रायपुर : लोकसभा चुनावचुनाव चल रहा हैं. इसी बीच राजनितिक गलियारों में वार-पलटवार का दौर जारी हैं. वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में सामने आए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेताम बोल गए कि कांग्रसी तो टर-टराते रहते हैं।



नेताम ने बारिश में निकलने वाले मेढ़कों से कांग्रेस नेताओं की तुलना करते हुए कहा. बुधवार को मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने बयान दिया। जब पूछा गया कि प्रदेश के कांग्रेस नेता रायबरेली में जोर लगा रहे हैं, दीपक बैज भाजपा प्रत्याशियों के हारने की बात कह रहे हैं, भूपेश बघेल राहुल गांधी को PM बनाने की बात कह रहे हैं। ये सुनकर कृषि मंत्री ने पलटवार करते हुए हुई बड़ा बयान दिया।



🎊बस्तर के गौरव

कांकेर निवासी श्री परिजात झा और श्री मति अनुजा झा के पुत्र स्वप्निल झा (केंद्रीय विद्यालय, कांकेर) ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। 



No comments