Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

धरमपुरा बालिका गृह में आठ दिवसीय योग शिविर संपन्न

जगदलपुर : महिला व बाल विभाग द्वारा संचालित बाल (बालिका) गृह धरमपुरा में शिवम् योग समिति जगदलपुर द्वारा आठ दिवसीय योग शिविर का सफलता पूर्वक आ...

जगदलपुर : महिला व बाल विभाग द्वारा संचालित बाल (बालिका) गृह धरमपुरा में शिवम् योग समिति जगदलपुर द्वारा आठ दिवसीय योग शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन आज संपन्न हुआ।



शिविर में बालिका गृह की सभी 19 बालिकाओं ने भाग लिया और योग के कई चरणों को सीखा, जाना। शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रातः 90 मिनिट के सत्र आयोजित किये गए जिसमें योग आसन, प्राणायाम का विस्तार पूर्वक अभ्यास करवाया गया। विशेषकर विद्यार्थियों के लिए लाभदायक आसन का अभ्यास करवाया गया। ध्यान व योगनिद्रा का भी अभ्यास बालिकाओं ने किया।



शिविर का संचालन श्रीमती सुनीता उमरवैश्य व श्रीमती सुनीता शर्मा ने कुशलतापूर्वक किया।



शिविर 20 से 27 मई 2024 तक आयोजित किया गया।

आज समापन के अवसर पर आश्रम अधिक्षिका श्रीमती सरोज बाला दास व कॉउंसलर लक्ष्मी नायडू भी उपस्थित थी। दोनों अतिथियों ने शिवम् योग समिति और विशेषकर शिविर संचालिकाओं का आभार माना और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग की अपेक्षा की हैं। शिविर में भाग ली छात्राओं ने भी इसे उपयोगी शिविर बताया और कहा कि योग के कई आसन उन्होंने इसी शिविर में सीखें हैँ।





समापन के अवसर पर बिहार योग विद्यालय के योग के प्रसार के लिए पुरे विश्व में किये जा योग के कार्यक्रमों व गुरुदेव श्री सत्यानंद जी सरस्वती, श्री निरंजनानंद जी सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शिवम् योग समिति जगदलपुर भी स्वामी जी के मार्गदर्शन में निरंतर योग के प्रचार प्रसार हेतु सक्रिय हैं। समिति ने शिविर की सफलता हेतु संस्था, बालिकाओं व स्टॉफ को साधुवाद दिया व प्रसाद वितरण के साथ शिविर संपन्न हुआ।

No comments