Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विश्व हिंदू परिषद् का 10 दिवसीय प्रांत परिषद् शिक्षा वर्ग बस्तर जिले में हुआ शुभारंभ

• केंद्रीय और प्रांतीय नेताओं की रही उपस्थिति • धर्म और संस्कृति की रक्षा पर दिया जोर आयोजन में सम्मिलित मुख्य अतिथि एवं वक्ता। जगदलपुर (The...

केंद्रीय और प्रांतीय नेताओं की रही उपस्थिति

• धर्म और संस्कृति की रक्षा पर दिया जोर

आयोजन में सम्मिलित मुख्य अतिथि एवं वक्ता।


जगदलपुर (The Gazette) : बस्तर जिले में विश्व हिंदू परिषद प्रान्त परिषद शिक्षा वर्ग का प्रारंभ स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर, कंगोली धरमपुरा में आयोजित किया जा रहा है l जिसमे भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रांत, खंड समिति, प्रखंड समिति, जिला कार्यकारिणी, विभाग प्रांत स्तर के पदाधिकारी, व कार्यकर्त्ता शामिल हुए। यह वर्ग पूर्णता आवासीय हो रहा है। इस वर्ग में 35 वर्ष से अधिक आयु के युवक भाग ले रहे हैं।




आज के वर्ग में शामिल होने के लिए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्री अजय पारिख, विशेष सम्पर्क प्रमुख मध्य क्षेत्र जबलपुर से श्री जुगराज दिवेदी, प्रांत संगठन मंत्री श्री नंद दास दंडोतिया, प्रांत मंत्री श्री विभूति भूषण पांडे, प्रांत सह मंत्री श्री नंद राम साहू, कुंवर राजबहादुर राणा,महात्मा बैजनाथ नंद जी महाराज, इंदिरा बाई,विभाग मंत्री श्री रवि ब्रम्हचारी इस विशेष वर्ग में शामिल हुए। वर्ग का प्रारंभ चित्र पटों पे माल्यार्पण कर किया गया।



अपने प्रारंभिक उद्बोधन में कहते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्री अजय पारिख जी ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना वा उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा व जीवन मूल्यों को सजोए रखने में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख श्री अशोक सिंघल जी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसके लिए हिदू सनातनी समाज जीवन पर्यन्त ऋणी रहेगा। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की आवश्यकता हिंदू सभ्यता की पुनर्स्थापना के लिए अति आवश्यक बताया। यह वर्ग 10 दिवसीय होने जा रहा है जिसमे प्रति दिन संगठन से जुड़े अधिकारी वर्ग में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को जीवन मूल्यों से संदर्भित विभिन्न आयामों से भी अवगत कराएंगे।



आज इस वर्ग में जिला अध्यक्ष बस्तर श्री हरी साहू,प्रचार प्रसार विभाग प्रांत सदस्य रोहन कुमार,जिला उपाध्यक्ष  जागेश्वर साहू,जिला मंत्री श्री अमनदीप शर्मा,जिला सह मंत्री होमेश राठौर,जिला कोषाध्यक्ष सुनील जैन,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीनिवास रेड्डी,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला,जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी,नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रैली,नगर सह गौ रक्षा सुदेश बजरंगी,शंकर लाल गुप्ता, शत्रुघ्न कश्यप ने भी भाग लिया।

No comments