Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

उड़ीसा के नवरंगपुर क्षेत्र के भाजपा लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप

जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा): भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक "लच्छूराम कश्यप" व युवा नेता भरत कश्यप ने उड़ीसा में होने वाले चु...

जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा): भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक "लच्छूराम कश्यप" व युवा नेता भरत कश्यप ने उड़ीसा में होने वाले चुनाव में प्रचार की कमान थाम ली है। उड़ीसा राज्य के नवरंगपुर लोकसभा सांसद प्रत्याशी बलभद्रो मांझी व विधानसभा भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर मांझी के समर्थन में बस्तर के भाजपा नेताओं ने प्रचार प्रसार किया। 



नेताओं ने ग्राम उकियापाली, ग्राम आमड़ा में गांव गांव जनसंपर्क बैठक कर ग्रामवासियों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं का जानकारी व उपलब्धियां बताई। उन्होंने क्षेत्रवासियों ने आग्रह किया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं एवं भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 




इस दौरान वनवासी मौर्य, निलकुमार बघेल, भरत कश्यप, सावेंद्र सेठिया, निलाम्बर सेठिया, लच्छीनधर भतरा, लक्ष्मण नायक, दया सिंदू आदि उपस्थित थे।

No comments