Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 31

Pages

Classic Header

Top Ad

कोबरा बटालियन व इंडियन डेंटल एसोसिएशन बस्तर विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर (वेदांत @The Gazette) : के.रि.पु.बल कोबरा कॉम्पलेक्स, करणपुर में आज Indian Dental Association बस्तर विभाग और 201 व 204 कोबरा बटालिय...

जगदलपुर (वेदांत @The Gazette) : के.रि.पु.बल कोबरा कॉम्पलेक्स, करणपुर में आज Indian Dental Association बस्तर विभाग और 201 व 204 कोबरा बटालियन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। 

दीप प्रज्ज्वलित करते हुए की गई कार्यक्रम की शुरुआत।


इस समारोह का आयोजन कोबरा कॉम्पलेक्स के मेंस क्लब में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान शामिल हुए।




कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बी. निशा के उद्घाटन व्याख्यान से हुई, जिसमें तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राकेश जून, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कोबरा टेग और डॉ. आर.डी. गाडी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा), संयुक्त अस्पताल जगदलपुर, कमांडेंट श्री विजय प्रताप सिंह, 201 कोबरा बटालियन, श्री आर.डी. कास्वां, द्वितीय कमान अधिकारी, 204 कोबरा बटालियन, और IDA अध्यक्ष डॉ सुपर्णा कोस्टा साव ने दीप प्रज्वलित कर किया।



इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ सिंह, दंत सर्जन, संयुक्त अस्पताल केरिपुबल जगदलपुर ने उपस्थित अधिकारियों और जवानों को तंबाकू निषेध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों पर विस्तार से चर्चा की और इसे छोड़ने के तरीकों के बारे में बताया।






समारोह का समापन संयुक्त अस्पताल के प्रशासन अधिकारी डॉ. शहरयार अहमद खान सुरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एस.जी.) द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया। इसके बाद एक डेंटल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. आशुतोष, डॉ. लागू, डॉ. दीक्षा, डॉ. युगल और अन्य दंत चिकित्सकों ने उपस्थित अधिकारियों और जवानों का दंत परीक्षण किया।




इस आयोजन ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिकारियों और जवानों ने इस पहल की सराहना की और तंबाकू मुक्त जीवन की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की सफलता ने यह साबित कर दिया कि स्वास्थ्य और जागरूकता के प्रति समर्पण से बेहतर समाज का निर्माण संभव है।

No comments

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 25 ला...

जैविक खेती की ओर जाना बहुत जरूरी - कलेक्टर

भगवान झूलेलाल की जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

निगम क्षेत्र से अवैध मोबाईल टॉवर हटेंगे संग्राम सिंह राणा

प्रधानमंत्री आवाज योजना से ग्रामीणों का सपना साकार हुआ।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्...

पत्रकार के साथ फिर हुई बदसलूकी, सरकारी भवन की लागत पूछने पर ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: विकास परियोजनाओ...

जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्यों को दंडित किया जाना अनुचित

सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 16 नक्सल...