जगदलपुर (वेदांत @The Gazette) : के.रि.पु.बल कोबरा कॉम्पलेक्स, करणपुर में आज Indian Dental Association बस्तर विभाग और 201 व 204 कोबरा बटालिय...
जगदलपुर (वेदांत @The Gazette) : के.रि.पु.बल कोबरा कॉम्पलेक्स, करणपुर में आज Indian Dental Association बस्तर विभाग और 201 व 204 कोबरा बटालियन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।
दीप प्रज्ज्वलित करते हुए की गई कार्यक्रम की शुरुआत। |
इस समारोह का आयोजन कोबरा कॉम्पलेक्स के मेंस क्लब में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बी. निशा के उद्घाटन व्याख्यान से हुई, जिसमें तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राकेश जून, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कोबरा टेग और डॉ. आर.डी. गाडी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा), संयुक्त अस्पताल जगदलपुर, कमांडेंट श्री विजय प्रताप सिंह, 201 कोबरा बटालियन, श्री आर.डी. कास्वां, द्वितीय कमान अधिकारी, 204 कोबरा बटालियन, और IDA अध्यक्ष डॉ सुपर्णा कोस्टा साव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ सिंह, दंत सर्जन, संयुक्त अस्पताल केरिपुबल जगदलपुर ने उपस्थित अधिकारियों और जवानों को तंबाकू निषेध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों पर विस्तार से चर्चा की और इसे छोड़ने के तरीकों के बारे में बताया।
समारोह का समापन संयुक्त अस्पताल के प्रशासन अधिकारी डॉ. शहरयार अहमद खान सुरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एस.जी.) द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया। इसके बाद एक डेंटल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. आशुतोष, डॉ. लागू, डॉ. दीक्षा, डॉ. युगल और अन्य दंत चिकित्सकों ने उपस्थित अधिकारियों और जवानों का दंत परीक्षण किया।
इस आयोजन ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिकारियों और जवानों ने इस पहल की सराहना की और तंबाकू मुक्त जीवन की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की सफलता ने यह साबित कर दिया कि स्वास्थ्य और जागरूकता के प्रति समर्पण से बेहतर समाज का निर्माण संभव है।
No comments