Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अवैध क्लिनिक पर सीलबंद कर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही, झोला छाप डॉक्टर मौके से फरार

• बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत सतोसा का मामला  *• •   किराए के दुकान पर वर्षों से संचालित थी क्लिनिक और अवैध फार्मेसी स्टोर *• ••।    मंडल...

• बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत सतोसा का मामला

 *• •  किराए के दुकान पर वर्षों से संचालित थी क्लिनिक और अवैध फार्मेसी स्टोर

*• ••।   मंडल प्राइमरी हेल्थ केयर के नाम पर संचालित थी क्लिनिक

* • बीमारियों के अलावा करता था दांतों का भी इलाज 

• खंड चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार व पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई कार्यवाही।

अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई कार्यवाही


जगदलपुर : कल ब्लॉक बकावंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सतोसा में एक अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही की। बता दें यहां दीपांकर मंडल नाम का व्यक्ति पिछले कई वर्षों से क्लिनिक व मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था। विभागीय जांच में मेडिकल स्टोर के संचालन के लिए आवश्यक पंजीयन भी नही होना पाया गया।

दवाइयों का भंडारण


मिली जानकारी के अनुसार दीपांकर मंडल ने गांव के एक व्यक्ति के काम्पलेक्स को किराये में लेकर कई वर्षों से यहां क्लिनिक व मेडिकल स्टोर के रूप में उपयोग कर रहा था। इस जगह पर उसके द्वारा सामान्य मरीजों के अलावा दांतों से संबंधित मरिजों का भी ईलाज होता था। उसके एवज में वह मरीजों से 500 से 1000 रुपए तक फीस लेता था।

डेंटल ट्रीटमेंट में प्रयुक्त होने वाले इक्विपमेंट


बतादें इस व्यक्ति ने बगैर रजिस्ट्रेशन के अवैध मेडिकल स्टोर भी खोल रखा था, जिसमें सामान्य सर्दी खांसी की दवाईयों के अतिरिक्त मलेरिया और अन्य संवेदनशील एंटी बायोटिक भी शामिल थे। यही नहीं यहां डेंटल ट्रीटमेंट चेयर व अनेक डेंटल ट्रीटमेंट इंस्ट्रूमेंट भी पाए गए। जांच दल ने  कार्यवाही के वक्त डस्टबिन में इस्तेमाल किए गए Injection, Vial, IV Drip, Syringe भी बरामद किए।


प्रिस्क्रिप्शन पैड 


मंडल प्राईमरी हेल्थ केयर सेंटर के नाम से प्रिस्क्रिप्शन पैड बना पाया था।



पूरी कार्यवाही खंड चिकित्सा अधिकारी व तहसीलदार के मार्गदर्शन में की गई। कार्यवाही के वक्त ग्राम पटवारी, सरपंच, कोटवार व अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे। जबकि फर्जी डाक्टर मौके से फरार था।
सत्यापन पश्चात ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर अवैध क्लिनिक को नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सीलबंद किया गया।

No comments