Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ की पहली गोबर से बिजली उत्पादन वाली जगदलपुर के डोंगा घाट स्थित परियोजना पर साय सरकार ने जड़ा ताला कमीशनखोरी के चलते जनता को किया भविष्य के लाभ से वंचित - जावेद खान

• नगर सरकार ने भी रंग बदलते बदला अपने देखने का नज़रिया एक समय तक निगम को गौरवान्वित करने वाली योजना अब चुभने लगी आंखों में नगर सरकार की -जा...

नगर सरकार ने भी रंग बदलते बदला अपने देखने का नज़रिया एक समय तक निगम को गौरवान्वित करने वाली योजना अब चुभने लगी आंखों में नगर सरकार की -जावेद खान 

• बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा था छत्तीसगढ़ भाजपा की सरकार आते ही कमीशनखोरी की लालच बंद करी महत्वाकांक्षी योजना - जावेद खान 

• 35 लाख रुपए से ज्यादा की लागत से तैयार की गई गोबर से बिजली उत्पादन परियोजना में ताला जड़ना भाजपा की कमीशनखोरी मानसिकता की परिचायक -जावेद खान 

• भुपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का दिखने लगा था असर 590 यूनिट बिजली का उत्पादन भी हो चुका था, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम को रोकना उचित नहीं राज्य सरकार तत्काल शुरू करे गोबर से बिजली उत्पादन परियोजना -जावेद खान 



जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भुपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने अनेकों योजनाएं बनाई थी जिससे छत्तीसगढ़ की जनता आत्मनिर्भर बनें छत्तीसगढ़ सरकार आत्मनिर्भर बने और कमीशनखोरी के मकड़जाल से सरकार और जनता बाहर निकले परंतु सरकार बदलते ही भाजपा अपने चिर-परिचित कार्यशैली पर काम शुरू कर चुकी है,कमीशनखोरी की लालसा में साय सरकार हर वो योजना को बंद कर रही है जिससे प्रदेश की जनता आत्मनिर्भर बनते और कमीशनखोरी के द्वार बंद होते ऐसी ही एक परियोजना पर साय सरकार ने ताला जड़ दिया है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता गोबर से बिजली उत्पादन कर रही थी और भविष्य में जिसका सीधा असर अडानी कंपनी की जेब को पड़ता तथा सीधा फायदा प्रदेश की जनता को मिलता, प्रदेश की जनता सस्ती बिजली प्राप्त कर पाती और आत्मनिर्भर भी बन जाती परंतु छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार अडानी जैसे उद्योगपतियों के इशारों पर व्यवहार करने वाली और कमीशनखोरी की लालसा रखने वाली निकली है उक्त बातें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बस्तर संभाग के पीसीसी प्रभारी प्रवक्ता जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है।

                          जावेद ने विष्णु देव साय सरकार से विज्ञप्ति के माध्यम से सवाल पूछा है कि किस वजह से डोंगा घाट में प्रदेश का पहला गोबर से बिजली उत्पादन के प्लांट पर ताला जड़ा गया है और क्यों सरकार इस आत्मनिर्भरता वाली जनता को लाभ दिलाने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना को बंद कर दिया गया है, जबकि पुर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सस्ती बिजली उत्पादन के लिए यह परियोजना का शंखनाद किया था जिसका परिणाम भी आने लगा था, प्लांट से 590 यूनिट बिजली का उत्पादन भी किया जा चुका था और भविष्य में इस परियोजना का पूरे प्रदेश में विस्तार कर छत्तीसगढ़ की जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराया जा सकता था और बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ की जनता को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता था।

                                  जावेद ने कहा साय सरकार ने गोबर खरीदी योजना को बंद कर ना केवल छत्तीसगढ़ की जनता से आय का एक साधन छीनने का कार्य किया है साथ ही साथ बिजली उत्पादन की महत्वाकांक्षी परियोजना पर भी पानी फेरा है, जावेद ने विष्णु देव साय से पूछा है कि क्या वह भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नक्शे-कदम पर चल पड़े हैं कमीशनखोरी के लिए ही सरकार में आए हैं जावेद ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने खुले मंच से कहा था एक साल कमीशनखोरी बंद कर दो फिर से हम सरकार बनाएंगे आज सरकार बनते ही कमीशनखोरी का धंधा फिर से शुरू कर दिया गया है क्या जिसके लिए 35 लाख से भी ज्यादा की लागत से बने गोबर से बिजली उत्पादन की परियोजना पर ताला जड़ कर इसे कमीशनखोरी की भेंट चढ़ाई जा रही है वहीं नगर सरकार भी मुकदर्शक बनी हुई है जबकि इसी नगर सरकार को यह योजना गौरवान्वित करने वाली लगती थी पहले परंतु नगर सरकार के रंग बदलते ही देखने का नज़रिया भी बदल गया इसलिए आज नगर सरकार ने मौन धारण किया हुआ है।

                    युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि तत्काल जनता को लाभ देने वाली,जनता को सस्ती बिजली मुहैया करने वाली भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं आत्मनिर्भर बनाने वाली,गोबर से बिजली बनाने वाली परियोजना को पुनः आरंभ करें, गोबर की जगह अन्य वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पादन के किये जा रहे असफल प्रयोग को बंद कराऐं,प्रदेश की जनता के आत्मनिर्भर बनने के रास्ते पर रोडा बनने की बजाय गोबर की व्यवस्था कर बिजली उत्पादन का कार्य अतिशीघ्र आरंभ कराऐं तथा गोबर से बिजली उत्पादन की इस अतिमहत्वपूर्ण योजना को प्रदेश के प्रत्येक जिले में आरंभ कराएं,जनता के पैसों की बर्बादी करने और कमीशनखोरी की लालच से ऊपर उठकर पूर्ववर्ती सरकार की लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्व की भांति आरंभ कराएं अन्यथा भविष्य में इसे लेकर जनहित में उग्र प्रदर्शन क्षेत्र की जनता को लेकर भी किया जाएगा।




No comments