Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

धरमपुरा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिमतिथि बढ़ाई गई, अब पालक 21 मई तक कर सकते है दस्तावेज जमा

जगदलपुर :  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमपुरा में दिनांक 14/05/2024 को विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए रिक्त सीटों पर...

जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमपुरा में दिनांक 14/05/2024 को विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए रिक्त सीटों पर लॉटरी के द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण किया गया। लॉटरी की प्रक्रिया शासन के मापदंड के अनुसार पूर्ण किया गया । पहले कक्षा 1 ली के 50 रिक्त सीटों के लिए लॉटरी निकली गई। सबसे पहले बीपीएल से 25 % सीटें आरक्षित की गई जिसमे 6 बालक एवं 6 बालिका कुल 12 सीटों पर लॉटरी निकाली गई। शेष 38 सीट पर 19 बालक 19 बालिका की लॉटरी निकाली गई।

कक्षा 3 री के लिए 4 सीट पर 2 बालक और 2 बालिका की लॉटरी निकाली गई। इसी प्रकार कक्षा 4 थी और 5 वी के लिए 3 -3 सीटों पर तथा कक्षा 6 वी के लिए 1 सीट पर लॉटरी निकाली गई।

प्रतीकात्मक।


चयनित छात्रों की सूची सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है, छात्र एवं पालक अवलोकन कर सकते है। चयनित छात्रों के दस्तावेज सत्यापन हेतु अंतिम तिथि 18/05/2024 रखी गई थी, जिसे 21/05/2024 कर दिया गया है।अतः जिन पालकों ने सूची का अवलोकन नहीं किया है,वे विद्यालय आकर सूची का अवलोकन कर दस्तावेज सत्यापित कराकर प्रवेश सुनिश्चित करें।पालकगण आवश्यक दस्तावेज सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक जमा कर सकते है। 


 निर्धारित तिथि तक दस्तावेज जमा नही करने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा एवं अन्य आवेदनों के लॉटरी कर प्रवेश देने पर विचार किया जाएगा ।दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ मूल प्रति लाना अनिवार्य है ताकि सत्यापन किया जा सके।

No comments