छिंदवाड़ा : जिले की अंतिम सीमा पर स्थित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के माहुलझिर थाना अंतर्गत ग्राम बोदलकछार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने...
छिंदवाड़ा : जिले की अंतिम सीमा पर स्थित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के माहुलझिर थाना अंतर्गत ग्राम बोदलकछार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक आदिवासी परिवार के आठ सदस्यों की सामूहिक हत्या कर दी गई है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
परिवार के एक सदस्य ने कुल्हाड़ी से इन हत्याओं को अंजाम दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार, एक युवक ने अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चों और भाई सहित आठ परिजनों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी पर झूल गया। यह घटना रात के दो-तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। माहुलझिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव को सील कर दिया है। छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
आरोपी ने पहले पत्नी की हत्या की
पुलिस के अनुसार, आरोपी की शादी हाल ही में, 21 मई को हुई थी। उसने सबसे पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजी, और 4 एवं डेढ़ वर्षीय दो भतीजियों को भी कुल्हाड़ी से मार डाला। पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
हत्या का कारण अभी अज्ञात
आठ लोगों की हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसने कुल्हाड़ी लेकर अपने माता-पिता, पत्नी, भाई, बहन और भतीजियों सहित आठ लोगों की हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना को दुखद बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना सभी को झकझोर देती है और दुख की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवार के साथ हैं। मंत्री संपतिया उइके को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा गया है, जहां वे बचे हुए परिवार के सदस्यों से मिलेंगी। प्रारंभिक जांच में आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में सरकार मदद करेगी। ॐ शांति.
No comments