Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में भीषण आगजनी, दमकल टीम द्वारा राहत कार्य जारी

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : आज महावीर चौक पर स्थित एक बड़े कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। यह दुकान शहर के युवा व्यवसायी चंद्रेश गांधी की थी। आग लगने का कारण प...

जगदलपुर :आज महावीर चौक पर स्थित एक बड़े कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। यह दुकान शहर के युवा व्यवसायी चंद्रेश गांधी की थी। आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस भयावह आगजनी की घटना ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी।




घटना का विवरण:


आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की मुन्नु अग्रवाल के जॉन प्लेयर शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा, पार्किंग में खड़ी कार भी जलकर खाक हो गई। आग लगने के बाद भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिससे राहत और बचाव कार्य में थोड़ी मुश्किलें आईं।


दमकल की टीम मौके पर पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगने के कारण पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।


राहत और बचाव कार्य:


सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए हैं और बिजली विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि दुकान का पूरा इन्शुरेंस है, जिससे संभावित आर्थिक नुकसान को कम किया जा सकता है। 


बस्तर के कलेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राहत और बचाव कार्य को तेजी से संपन्न कराने के निर्देश दिए।


वर्तमान स्थिति:


ताजा जानकारी के अनुसार, दुकान में लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन सारा माल और फर्नीचर पूरी तरह से जल चुका है। पास की दुकान का शटर अभी तक नहीं खोला गया है, जिससे वहां की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। आग लगने के एक घंटे बाद भी धुआं रुक-रुक कर निकल रहा है, जिससे पूरी तरह से आग बुझाने में अभी समय लग सकता है।


हमारी टीम इस खबर पर नजर बनाए हुए है और आपको लगातार अपडेट देती रहेगी। ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे चैनल के साथ।



No comments