• समाज की बुजुर्ग महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम • सम्मान और मनोरंजन का समागम • पारंपरिक संगीत और नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर की याद...
• समाज की बुजुर्ग महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम
• सम्मान और मनोरंजन का समागम
• पारंपरिक संगीत और नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर की यादें हुईं ताज़ा
जगदलपुर : हर समाज मे बेहतर आयोजन जरूर होते है, जिसमे सभी वर्ग सदस्यों के लिए कार्यक्रम होते है किंतु दादी माँ, नानी माँ के लिए खास कार्यक्रम नही किए जाते। ऐसे में पूज्य सिंधी पंचायत के मार्गदर्शन में सुहिणी सोच महिला विंग ने एक शानदार पिकनिक कार्यक्रम की तैयारी की।
सुहिणी सोच महिला विंग सांस्कृतिक सचिव रिया दुल्हानी ने बताया सिंधी समाज में लगातार बेहतर आयोजन किए जा रहे जिसमे सिंधी समाज के सभी सदस्यों को लेकर आयोजन सफल हो रहे, इस बार हमारे सिंधी पंचायत की महिला विंग सुहिणी सोच की अध्यक्षा नीलम बसन्तवानी ने समाज की वरिष्ठ महिलाओं में दादी माँ नानी माँ के लिए पिकनिक आयोजन कर समाज की बुजुर्ग महिलाओं में उमंग एवम जोश भर दिया, नामांकन की लिस्ट बनते बनते 50 सदस्यों पहुँच गई, दादी माँ नानी माँ आयोजन में सुहिणी सोच सचिव भारती लालवानी एवम सहसचिव दीपा नागवानी ने व्यवस्था बनाई।
सिंधी समाज की सुहिणी सोच महिला विंग कमेटी ने दादी माँ नानी माँ पिकनिक आयोजन में सभी दादी नानी को सिंधु भवन पहुँचना रहा वहां से बस द्वारा कालीपुर स्थित हम एकेडमी संस्था में ले जाया गया, वहां बस से उतरते ही सभी दादी नानी की आरती की गई तिलक लगाकर झुलेलाल अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया, कतारबद्ध प्रवेश करवाकर सभी वरिष्ठ महिलाओं को बैठाकर उनके विचारों को जानने मिला।
सुहिणी सोच कमेटी पदाधिकारियों ने सभी दादी नानी से सिंधियत के सवालों का जवाब मांगा जिन्होंने सही जवाब दिए उन सभी को पुरस्कृत किया गया, सवाल बचपन से लेकर शादी होने तक के बीच के अंतराल में सिंधी गाने, सिंध फिल्मों के बारे में से भी सवाल जवाब किए गए।
खूबसूरत लम्हा आजकल प्रतिस्पर्धा की दौड़ में सभी अपनी संस्कृति को पीछे छोड़ रहे, यहां पिकनिक में समाज की दादी नानी कार्यक्रम में सिंधी संस्कृति की व्यवस्था की गई जिसमें लाडा महिला संगीत में विरासत में दी गई संस्कृति थाल, ढोलक, मंजीरा, चम्मच एवं गीतों से लाडा किया गया जिसमें सभी दादी नानी ने अपनी सिंधी संस्कृति की नृत्यशैली में झूम उठे, इस बेहतरीन पल को जी कर उन्हें सभी पुराने दौर की बाते याद होने लगी।
अविस्मरणीय पल सिंधी समाज की सभी दादी नानी ने एक साथ मिलकर आयोजन सम्बंधित केक काट कर बचपन की खुशियां मनाई, साथ ही बताया कि जन्मदिन की तो जानकारी नही पर आज सुहिणी सोच महिला विंग के माध्यम ने हमने जन्मदिन मनाया।
इस दादी नानी पिकनिक समागम कार्यक्रम में बस के अंदर भी साई झूलेलाल के भजनों को गाते हुवे प्रफुल्लित हो रहे, सभी दादी नानी को सुहिणी सोच पदाधिकारियों द्वारा सम्मानपत्र देकर आशीष प्राप्त किया गया।
दादी माँ नानी माँ के आयोजन में पुष्पा मनवानी, रजनी दण्डवानी, पुष्पा दुल्हानी, संगीता वाधवानी, अंजू रूपरेला, पूजा मूलचंदानी, मीरा नागवानी, पायल मूलचंदानी, नीलम राजपाल, मंजू भटेजा, हीरा नानकानी, मोहिनी छुटटानी, रजनी दुल्हानी, ज्योति नागदेव, सन्ध्या थवानी, गीता नत्थानी, राजकुमारी सन्तवानी, आशा रूपरेला, शांति नागदेव, रेशमा भोजवानी, चंदा रूपरेला, अनिता भोजवानी, भारती हासानी, सुशीला मटलानी, अंजना देवी, माया गिदरानी आदि वरिष्ठ महिलाओं की उपस्थिति रही, साथ ही हमारे सिन्धी समाज अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, हरेश नागवानी, विशाल दुल्हानी, बसन्त मेघानी जी भी उपस्थित रहे। आयोजन सम्बंधित जानकारी सुहिणी सोच मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नवतानी ने दी.
No comments