Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

नक्सलियों ने 26 मई को बंद का आह्वान किया, प्रेस वक्तव्य जारी

बीजापुर (वेदांत @ The Gazette) : दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के नक्सलियों ने 26 मई को बंद का आह्वान करते हुए एक प्रेस वक्तव्य जारी किया है। इस वक...

बीजापुर (वेदांत @ The Gazette) : दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के नक्सलियों ने 26 मई को बंद का आह्वान करते हुए एक प्रेस वक्तव्य जारी किया है। इस वक्तव्य में जनवरी 2024 से 'ऑपरेशन कगार' के नाम पर हो रही हत्याओं और नरसंहारों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही गई है। नक्सलियों ने झूठी मुठभेड़ों, निर्दोषों की गिरफ्तारियों और फर्जी सरेंडरों के विरोध में जन आंदोलन और जनयुद्ध को तेज करने की अपील की है।

नक्सलियों द्वारा जारी किया प्रेस नोट:


दक्षिण बस्तर के सब जोनल कमेटी के प्रवक्ता समता ने बयान में दावा किया है कि फोर्स की कार्रवाई में उनके 62 सदस्य मारे गए हैं। बयान में केंद्र और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकारों पर आरोप लगाया गया है कि वे राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री का उपयोग कर आदिवासियों की हत्या करवा रही हैं। 



बीजापुर जिले के पीड़िया में एक झूठी मुठभेड़ में दस निर्दोष लोगों की हत्या का आरोप भी लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि कई अन्य घटनाओं में निर्दोषों को मारकर उन्हें इनामी बताया गया है। इसके विरोध में 26 मई को बंद का आयोजन करने की घोषणा की गई है।

No comments