Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भीषण गर्मी में यात्री परेशान: भानुप्रतापपुर बस स्टैंड की बदहाल स्थिति पर शिवसेना का आक्रोश

• भानुप्रतापपुर बस स्टैंड का दौरा कर शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने उठाई समस्याएं भानुप्रतापपुर: भीषण गर्मी में आम जनता की समस्याओं को जान...

भानुप्रतापपुर बस स्टैंड का दौरा कर शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने उठाई समस्याएं



भानुप्रतापपुर: भीषण गर्मी में आम जनता की समस्याओं को जानने और पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने बस स्टैंड भानुप्रतापपुर के यात्री प्रतीक्षालय का दौरा किया और यात्रियों से मुलाकात की।



दौरे के दौरान मिश्रा ने देखा कि बस स्टैंड पर पेयजल, बिजली, पानी और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। यात्रियों ने उन्हें बताया कि पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण वे भीषण गर्मी में त्रस्त हो रहे हैं। साफ-सफाई की कमी के कारण बैठने की जगह भी उपलब्ध नहीं है और बिजली की अनुपस्थिति में पंखे भी नहीं चल रहे हैं।


शिवसेना ने इन गंभीर समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है। मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इन समस्याओं का संज्ञान लें और शीघ्र ही इनका समाधान करें, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। शिवसेना का कहना है कि यह उनकी प्राथमिकता है कि आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, विशेषकर ऐसे भीषण गर्मी के समय में।

No comments