रायपुर : मां चंडी की नगरी कुरुद में पहली बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। वे यहां आज से 22 मई त...
रायपुर : मां चंडी की नगरी कुरुद में पहली बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। वे यहां आज से 22 मई तक गौरीशंकर महादेव की कथा सुनाएंगे।
पं. प्रदीप मिश्रा |
शिव महापुराण की कथा में कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में आज दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा बस स्टैंड कुरुद से कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार होते हुए मां चंडी मंदिर तक निकाली जाएगी।दिनांक 16.05.24 से 22.05.24 तक भारी वाहन के लिए राजिम कठोली से कुरूद धमतरी की ओर धमतरी कुरूद से राजिम की ओर एवं मगरलोड से कुरूद धमतरी की ओर एंव कुरूद धमतरी से मगरलोड की ओर आने जाने वाले सभी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
🎊बस्तर के गौरव
रणजीत सिंह बक्शी व श्रीमती सिमरनजीत कौर के पुत्र दलजीत सिंह बख्शी (जगदलपुर) ने 92% अंक प्राप्त कर बस्तर का गौरव बढ़ाया।
No comments