जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के गृह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बस्तर मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की। इस अव...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के गृह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बस्तर मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर, बस्तर प्रवास के दौरान, गृह मंत्री विजय शर्मा ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे फर्जी एनकाउंटर के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ सरकार को परेशान करने और जवानों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों के सभी कार्य सबकी दृष्टि में हैं, और इन आरोपों से जवानों के पराक्रम को नीचा दिखाना अनुचित है। पत्रकारों द्वारा सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेसियों के घटना स्थल पर पहुंचकर मारे गए लोगों में कई आम ग्रामीण होने के दावे पर उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज हमारे लिए पूजनीय है और हम उनके प्रमुखों से लगातार संपर्क में हैं।
No comments