Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

गांव वालों ने त्रस्त आकर आपसी चंदे से शुरू किया सड़क निर्माण का कार्य

• ग्राम पंचायत गड़दा का मामला • सालों से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की मांगें की अनसुनी • त्रस्त आकर ग्रामीणों ने आपसी चंदे स...

• ग्राम पंचायत गड़दा का मामला

• सालों से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की मांगें की अनसुनी

• त्रस्त आकर ग्रामीणों ने आपसी चंदे से शुरू किया काम





जगदलपुर (वेदांत झा) : जनपद लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत गड़दा के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले कानापारा में ग्रामीणों ने आपसी चंदे से इकट्ठे पैसे से मोहल्ले की एक सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया है। यह साहसिक कदम प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के झूठे आश्वासनों से तंग आकर ग्रामीणों ने उठाया। हमारे संवाददाता को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से इस विषय पर चर्चा करने की कोशिश की। यहां अधिकतर ग्रामीण गोंडी भाषी हैं, कुछ गिने चुने युवा और शालेय विद्यार्थियों ने अपनी व्यथा बताई। सड़क की मांग के औचित्य को समझाने के लिए ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को दो मोहल्लों के पूरे इलाके का भ्रमण भी कराया और बताया कि दो पहिया वाहन तो दूर की बात है, बारिश के दिनों में साइकिल से भी यहां निकलना मुश्किल होता है। 


इसके बाद हमें ग्रामीणों ने पूरे सड़क निर्माण के क्षेत्र का मुआयना करवाया। गांव के इस भीतर के इलाके में चलते हुए हम स्वतः ही कल्पना कर सकते थे कि आखिर क्यों ग्रामीण बारिश से पहले एक सड़क बनाने के लिए इतना बड़ा कदम उठाने मजबूर हुए होंगे। 


मुख्य सड़क से काफी अंदर की ओर होने, गाड़ियों की आवाजाही नही होने और पहुंचविहीन रास्तों की वजह से शासकीय एंबुलेंस सुविधा भी बहुत मुश्किल से पहुंचना इन ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या है। इस विषय पर हमने लोहंडीगुड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम गाहिर से भी चर्चा की। उन्होंने प्राथमिकता के साथ ग्राम पंचायत का दौरा करके ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और जल्द ही इलाके का दौरा करके ग्रामीणों की समस्या सुनकर अपने स्तर पर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से समस्या का निराकरण किए जाने का हमारे माध्यम से आश्वासन दिया। अब देखना होगा कि आगामी मानसून से पूर्व क्या ग्रामीणों के लिए कोई व्यवस्था हो पाएगी या इस बार की बारिश भी ग्रामीण सड़क विहीन कीचड़ भरे पगडंडी में बिताने मजबूर रहेंगे? 




#CommunityEffort #VillageInitiative #RoadConstruction #SelfFundedProject #LocalUnity #GrassrootsDevelopment #InfrastructureImprovement #RuralDevelopment #CollectiveAction #CommunitySpirit

No comments