Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कस्तूरपाल गांव के ग्रामीणों का पंचायत सचिव पर आरोप: 27 वर्षों से हो रही है मनमानी, विकास कार्य ठप

• ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, सचिव और सरपंच के भाई पर धमकाने का आरोप इस पंचायत के ग्रामीणों ने क्या कहा? जानने के लिए सबसे  ऊपर ☝️ वीडियो पर...

• ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, सचिव और सरपंच के भाई पर धमकाने का आरोप

इस पंचायत के ग्रामीणों ने क्या कहा? जानने के लिए सबसे ऊपर ☝️ वीडियो पर क्लिक करें


जगदलपुर : जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कस्तूरपाल के ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता से अपनी समस्याएं साझा करते हुए पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव, जो उसी गांव का निवासी है, पिछले 27 वर्षों से पदस्थ हैं और अपनी मनमानी के चलते ग्राम में किसी भी सरकारी विकास कार्य को अंजाम नहीं दे रहे हैं।



ग्रामीणों ने हमारे चैनल के माध्यम से अपना असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि जब भी वे किसी समस्या या काम की बात करते हैं, तो सचिव और सरपंच के भाई द्वारा उन्हें धमकाया और बदतमीजी की जाती है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के भाई द्वारा ही सभी पंचायत के कार्य संचालित किए जाते हैं, और सरपंच को किसी भी कार्य की जानकारी नहीं होती।

ADVERTISEMENT 



ग्रामीणों का कहना है कि सचिव और सरपंच के भाई की मिलीभगत से ग्राम के विकास कार्य पूर्णतः ठप हो गए हैं। उन्होंने शासन से इस मामले की तत्काल जांच करवाने और उचित कार्यवाही की मांग की है ताकि ग्राम का विकास हो सके और उन्हें इस अत्याचार से निजात मिले।


इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही और ग्रामीण विकास के ठप होने की गंभीर स्थिति को उजागर किया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और ग्रामीणों को न्याय मिल पाता है या नहीं।

No comments