Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

वीडियो : एक विधायक ने मतदाता को जड़ा थप्पड़, मतदान के बीच का मामला

• घटना में हाथापाई की आरोप;  • वाईसीपी विधायक ने खोया आपा... • तेनाली में हंगामा •  पुलिस जाँच में जुटी लोकसभा चुनाव 2024 (वेदांत झा) : तेलं...

घटना में हाथापाई की आरोप; 

• वाईसीपी विधायक ने खोया आपा...

• तेनाली में हंगामा

•  पुलिस जाँच में जुटी



लोकसभा चुनाव 2024 (वेदांत झा) : तेलंगाना के तेनाली से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है। दरअसल चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के वोटिंग में तब बड़ा हंगामा हो गया जब एक।नेताजी स्थानीय वोटर पर थप्पड़ रसीद करने लगे, जिसका फुटेज आज काफी वायरल हो रहा है। बहरहाल मामले पर पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए नेताजी के खिलाफ एफआईआर भी पंजीबद्ध कर दिया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि लोगों और देश की सेवा की शपथ लेने वाले नेता अगर ऐसे आक्रामक और हिंसक हो जायेंगे तो शासन तो जंगलराज में तब्दील होगा ही।


वोटर को जड़ा थप्पड़, समर्थकों की मतदाताओं के साथ झड़प..! यह है पूरा मामला :

तेनाली के वाईएसआरसीपी विधायक शिव कुमार और उनके समर्थकों की वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाताओं के साथ कथित तौर पर हाथापाई हुई. वाईएसआरसीपी नेता ने बूथ पर खड़े एक मतदाता को थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद मतदाताओं और विधायक समर्थकों में झड़प हो गई. पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. 

वहीं प्रतिद्वंदी टीडीपी नेता और चंद्र बाबू नायडू के पुत्र नारा लोकेश ने तेनाली वाईएसआरसीपी विधायक द्वारा मतदाता को थप्पड़ मारने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मतदाता कह रहे हैं कि वाईसीपी की उपद्रवी और गुंडागिरी से डरने की कोई बात नहीं है... मैं उनके साहस को सलाम करता हूं!' नारा लोकेश मंगलागिरी से टीडीपी के उम्मीदवार हैं..!

No comments