Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 15

Pages

Classic Header

Top Ad

11 को रद्द रहेगी इतवारी एक्सप्रेस, देर से चलेंगीं ये गाड़ियां

यह भी पढ़ें -

  रायपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत काँसबहाल-राजगंगपुर सेक्शन में स्थित समपार संख्या 221 में आरसीसी स्लेब का लांचिं...

 

रायपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत काँसबहाल-राजगंगपुर सेक्शन में स्थित समपार संख्या 221 में आरसीसी स्लेब का लांचिंग का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। प्रभावित गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है...

1. 12 जून को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

1. 11 जून को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी।

2. 11 जून को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 एक्सप्रेस 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

3. 11 जून को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

4. 12 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी।

1. 11 जून को आरा से रवाना होने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन में समाप्त होगी तथा 12 जून को 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के रूप में राउरकेला स्टेशन से प्रारम्भ होगी। इस प्रकार 12 जून को 13288/13287 आरा-दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग राउरकेला-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।




No comments

युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा स्...

मैनपाट पर्यटन स्थल में आगजनी, झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर आईएमएल 202...

कक्षा पहली से सातवीं तक की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी

होली के दिन हीट-वेव जैसे रहे हालात, रायपुर में 40 डिग्री तक...

आईएमएल 2025: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 3...

भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने क...

बसना तहसील के आमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई

होली के मौके पर अम्बेडकर अस्पताल में तैयार रहेंगी आपातकालीन ...

महिला पार्षद का अनुकरणीय कदम