• चुटवाई निवासी माड़वी नंदा का दांया पैर हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त बीजापुर जिले के तर्रेम थानाक्षेत्र के तोयानाला के पास एक दर्दनाक हादसा हु...
• चुटवाई निवासी माड़वी नंदा का दांया पैर हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बीजापुर जिले के तर्रेम थानाक्षेत्र के तोयानाला के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब माड़वी नंदा नामक एक ग्रामीण प्रेशर IED की चपेट में आ गया। यह हादसा तब हुआ जब नंदा शौच करने के लिए सड़क किनारे गया था।
• शरीर के अन्य हिस्सों में भी आई चोट
प्रेशर IED ब्लास्ट के कारण नंदा का दांया पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं।
• CPRF के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार
घटना के तुरंत बाद, नंदा को CPRF के फील्ड अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए, उसे बेहतर चिकित्सा के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
• SP जितेंद्र यादव ने दी घटना की जानकारी
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा तर्रेम थानाक्षेत्र के तोयानाला के पास हुआ। पुलिस और सुरक्षा बल घटना की जांच कर रहे हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
No comments