बीजापुर : भोपालपटनम में इन दिनों जगह-जगह अवैध रेत भंडारण पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अफजल खान ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बि...
बीजापुर : भोपालपटनम में इन दिनों जगह-जगह अवैध रेत भंडारण पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अफजल खान ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बिना रॉयल्टी और अनुमति के नगर के ह्रदय स्थल, कृष्णा पामभोई क्लब प्रांगण और नगर पंचायत कार्यालय प्रवेश द्वार के समक्ष अवैध रेत भंडारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। खान ने सुझाव दिया कि परिवहन कार्य में संलिप्त वाहनों को भी चिन्हित कर राजसात किया जाए।
• इंद्रावती नदी से अवैध रेत उत्खनन
समाजसेवी खान ने बताया कि इंद्रावती नदी के तिमेड घाट से रेत माफिया अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर बिना रॉयल्टी और अनुमति के भोपालपटनम नगर में भंडारण कर रहे हैं। यह गतिविधि कई संदेहों को जन्म देती है और शासन को लाखों रुपयों के राजस्व का नुकसान पहुंचाती है।
• खनिज विभाग की भूमिका पर सवाल
खान ने खनिज विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि माफिया द्वारा लगातार अवैध रेत परिवहन और भंडारण के बावजूद भी विभाग का मौन रहना समझ से परे है। उन्होंने आरोप लगाया कि भोपालपटनम में रेत माफिया और ठेकेदारों की मिलीभगत से अवैध रेत का व्यवसाय धड़ल्ले से चल रहा है।
• त्वरित कार्यवाही की मांग
अफजल खान ने मांग की है कि तत्काल रोक लगाते हुए अवैध रेत भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे नगर का विकास सही दिशा में हो सके और शासन को राजस्व का नुकसान न हो।
No comments