Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बहुजन समाज पार्टी ने की गिरौदपुरी में जय स्तंभ क्षतिग्रस्त करने की घटना की निंदा

यह भी पढ़ें -

रायपुर (वेदांत@The Gazette): बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ने गिरौदपुरी में अमर गुफा के पास सतनामी समाज के दो जय स्तंभों को क्षतिग्रस्त करने...

रायपुर (वेदांत@The Gazette): बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ने गिरौदपुरी में अमर गुफा के पास सतनामी समाज के दो जय स्तंभों को क्षतिग्रस्त करने की घटना की कड़ी निंदा की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम टण्डन ने इसे सतनामी समाज के आत्मसम्मान पर गहरा आघात बताया है।



श्री टण्डन ने बताया कि यह घटना समाज के लोकतांत्रिक तरीके से न्याय की मांग को और बल देती है। उन्होंने शासन प्रशासन की लापरवाही और अकर्मण्यता को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।


इसके अलावा, बी.एस.पी. ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून 2024 को हुई हिंसात्मक घटना और आगजनी की भी घोर निंदा की है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आत्मसम्मान को बार-बार आघात पहुंचाने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और सरकार से इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


बी.एस.पी. ने सतनामी समाज के लोगों से अपील की है कि वे अपरिपक्व और दिशाहीन नेतृत्व की भीड़ का हिस्सा न बनें और समाज में अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें।


पार्टी ने प्रशासन से भी गुजारिश की है कि वह अपनी नाकामियों को छिपाने के चक्कर में निर्दोष लोगों को मुजरिम न बनाए।


बी.एस.पी. छत्तीसगढ़ की विशेष पुरजोर अपील है कि समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे का पैगाम जन-जन तक पहुंचाया जाए।

No comments