Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अशोका लाइफ स्टाइल में गुंडागर्दी करने वाले पर बस्तर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

जगदलपुर :  बस्तर जिले में गुण्डों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा जगदलपुर के अशोका ...

जगदलपुर : बस्तर जिले में गुण्डों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा जगदलपुर के अशोका लाइफ स्टाइल कॉलोनी की पार्किंग में खड़े तीन वाहनों को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया था। इसके साथ ही काॅलोनी में आए गुंडे द्वारा वाद-विवाद पर उतारू देखते हुए कार्यवाही की गई।


पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार 31.05.2024 एवं 01.06.2024 को सुरज दुल्हानी अपने घर मे पत्नी से लड़ाई झगडा कर, मारपीट किया और शराब के नशे की हालत में वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपर्वूक चलाते लाकर, काॅलोनी के पार्किंग में खड़े तीन वाहनो को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया है। काॅलोनी वासियो के साथ वाद लडाई झगडा होकर मारपीट करने पर उतारू था कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिलिप कोसलें के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया था। जहाॅ पर सुरज दुल्हानी को पुलिस टीम के समझाने के बावजुद और उग्र होकर पुलिस के मौजुदगी में काॅलोनीवासियो के साथ लडाई झगडा गाली गलौच धक्का मुक्की कर उतारू था। जिसे टीम द्वारा मौके से आरोपी सुरज दुल्हानी को पकड़ कर थाना लाये। जिसे पर प्राथीयो के रिपोर्ट पर आरोपी सुरज दुल्हानी के खिलाफ अप0क्र0-237/24 धारा 294,323,506 भादवि0, अप0क्र0 236/2024 धारा 279,427 भादवि0, 185 एम0व्ही0 एक्ट तथा धारा 151 जा0फौ0 के तहत् विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर,जेल दाखिल किया गया है।


पुलिस कार्रवाई:

पुलिस ने इस मामले में श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कड़ी कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:

- निरीक्षक: सुरेश जांगडे

- उपनिरीक्षक: लोकेश्वर नाग

- सहायक उपनिरीक्षक: दिनेश उसेण्डी

- प्राथमिक अनुसंधान: उमा भगत

- आरक्षी: युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार


बस्तर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ न केवल कड़े कदम उठाए हैं, बल्कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भी कई उपाय अपनाए हैं।

No comments