Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर के ट्री मैन संपत झा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मिथिलांचल में किया वृक्षारोपण

यह भी पढ़ें -

• "बस्तर के ट्री मेन संपत झा ने मिथिलांचल में वृक्षारोपण किया" • "नवयुवक कला परिषद ने बाबू साहेब कॉलोनी में पौधे लगाए" •...

"बस्तर के ट्री मेन संपत झा ने मिथिलांचल में वृक्षारोपण किया"

"नवयुवक कला परिषद ने बाबू साहेब कॉलोनी में पौधे लगाए"

"पर्यावरण संरक्षण के लिए भविष्य के कार्यक्रमों की योजना की गई"



दरभंगा : विश्व पर्यावरण दिवस पर नवयुवक कला परिषद द्वारा बाबू साहेब कॉलोनी कबिलपुर लहरिया सराय में आज चंदन, टिकोमा, बरगद, गुलमोहर और जामुन के पौधे लगाए गए। 



आज के पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्री भाग्य नारायण झा, मुख्यअथिति पर्यावरणविद संपत झा थे, एवं नवयुवक कला परिषद से योगानंद झा उर्फ बच्चा बाबू, मणिकांत झा, शशिकांत झा, रामकुमार झा, आकाश कुमार, रौशन कुमार झा, सुभाष चंद झा, नितेश कुमार झा व प्रदीप कुमार झा सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। 


पौधरोपण के बाद नवयुवक परिषद के सदस्यों द्वारा पौधे में ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया। साथ ही पौधरोपण के बाद नवयुवक परिषद के सदस्यों ने स्वल्पाहार आयोजन करते बैठक आयोजित किया युवाओं द्वारा जलवायु परिवर्तन एवं भीषण गर्मी की वजह घटते वृक्ष को बताते आगामी बारिश में पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापक पौधरोपण जनजागरण करने पर जल्द ही बैठक कर कार्यक्रम बनाने की बात कही साथ ही एवं आज के कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त किया।

No comments