Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता, 123 नक्सली ढेर, 136 हथियार जब्त

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान ने इस साल बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पिछले पांच महीनों में नक्सलियों के खि...

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान ने इस साल बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पिछले पांच महीनों में नक्सलियों के खिलाफ 71 बार मुठभेड़ की है, जिसमें हर बार नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।




अभियान के आंकड़े:

मुठभेड़: 71 बार

नक्सली मारे गए: 123

हथियार जब्त: 136

घटनाक्रम: 6 जून को नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव के सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्वी बस्तर डिवीजन के नक्सली कैडर और PLGA कंपनी नंबर 6 के नक्सलियों की सूचना पर टीम भेजी गई थी। 7 जून की दोपहर, भटबेड़ा-बट्टेकाल और छोटेटोंडेबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की।

पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की और दिन भर चली मुठभेड़ में नक्सलियों को घने जंगलों और पहाड़ियों की ओर खदेड़ दिया गया। फायरिंग रुकने के बाद, सर्च ऑपरेशन में 6 वर्दीधारी नक्सलियों के शव और विभिन्न हथियार बरामद किए गए।


मारे गए नक्सलियों की पहचान:

मसिया उर्फ मेसिया मंडावी

रमेश कोर्राम उर्फ बोंजा

सन्नी उर्फ सुंदरी

सजन्ती पोयाम

जयलाल सलाम उर्फ सैता

जननी उर्फ जन्नी


घायल जवान:

एएसआई कचरू राम कोर्राम

आरक्षक मंगलू राम कुमेटी

आरक्षक भारत सिंह धरल



बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अभियान के दौरान 399 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह अभियान नक्सलवाद के खिलाफ एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।


No comments