Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जिला बस्तर में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होगा रक्तदान शिविर

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : कल 14 जून को, विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर, जिला बस्तर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।  तैयारियां पूरी करने के प...

जगदलपुर : कल 14 जून को, विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर, जिला बस्तर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

तैयारियां पूरी करने के पश्चात समिति सदस्य..

इस शिविर का उद्घाटन माननीय श्री विनायक गोयल जी, विधायक चित्रकोट विधानसभा और माननीय श्री विजय दयाराम के., कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला बस्तर, जगदलपुर की प्रमुख उपस्थिति में होगा।



इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आवश्यकता मंद मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करना है। जिले के नागरिकों से इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने और रक्तदान करने की अपील की जाती है। इस शिविर के माध्यम से न केवल रक्त की आपूर्ति में वृद्धि होगी, बल्कि रक्तदान के महत्व को भी बढ़ावा मिलेगा।


स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रक्तदान करने वाले दानवीरों को सम्मानित किया जाएगा और उनके योगदान की सराहना की जाएगी। इस शिविर के माध्यम से जिले के ब्लड बैंक को भी मजबूती मिलेगी।


विश्व रक्तदाता दिवस के इस आयोजन से जिले में रक्तदान के प्रति जागरूकता और उत्साह का माहौल बनेगा। इस शिविर के सफल आयोजन से जिले के नागरिकों में एक नई ऊर्जा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत होगी।



#WorldBloodDonorDay #DonateBlood #BloodDonation #BloodDonor #SaveLife #BloodDonorsNeeded #WholeBloodDonation #GiveBlood #BloodDonorsSaveLives #DonateBloodSaveALife


No comments