देहरादून: चारधाम यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री समेत चारधाम यात्रा के लिए ए...
देहरादून: चारधाम यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री समेत चारधाम यात्रा के लिए एक जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है।
शनिवार सुबह सात बजे से हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। हरिद्वार और ऋषिकेश में प्रतिदिन 1500 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जाएगा। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि यात्रा की शुरुआत में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के कारण ऑफलाइन पंजीकरण को 31 मई तक अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है ताकि श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिल सके। चारधाम यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे वे आसानी से पंजीकरण करा सकें और यात्रा का लाभ उठा सकें। यदि आप चारधाम यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।
No comments