जगदलपुर : भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तारागांव बड़ेपाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की सुबह, किसान अनित सेठिया के इकलौत...
जगदलपुर : भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तारागांव बड़ेपाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की सुबह, किसान अनित सेठिया के इकलौते बेटे कुशान्त सेठिया को सोते समय कैरेत साँप ने डस लिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सांप को पीट-पीट कर मार डाला।
पुलिस के अनुसार, अनित सेठिया अपनी पत्नी कामिनी और बेटे कुशान्त के साथ पलंग पर सो रहे थे। सुबह अचानक कमरे में एक कैरेत साँप आ घुसा और अनित के ऊपर से होते हुए कुशान्त को डस लिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन जाग गए और सांप को देख उसे मार डाला। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई।
अनित सेठिया ने बताया कि कुशान्त उनका इकलौता बेटा था और उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सुकमा में कुत्ते के काटने पर नहीं कराया इलाज, महिला की मौत
सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के ग्राम कोरापाट में एक महिला की मौत हो गई। करीब एक माह पहले मांडवी गंगे को कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन उसने अस्पताल में इलाज न करवाकर आदिवासियों के पारंपरिक उपचार का सहारा लिया। मंगलवार को उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सुकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेकाज रिफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
महिला के परिजनों ने बताया कि मांडवी ने जड़ी-बूटियों से इलाज कराने पर जोर दिया था, लेकिन कुत्ते का जहर धीरे-धीरे फैलता गया और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन घटनाओं ने क्षेत्र में जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर चिकित्सीय सहायता न मिलने से ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।
No comments