रायपुर : छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 8.35 फीसदी वृ...
रायपुर : छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 8.35 फीसदी वृद्धि को अनुमोदित कर दिया है। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा विद्युत कंपनी के घाटे की प्रतिपूर्ति के लिए 1 हजार करोड़ रुपये का अनुदान देने के बाद आया है।
बिजली कंपनी ने 4,420 करोड़ रुपये के घाटे का दावा किया था, लेकिन नियामक आयोग ने 2,819 करोड़ रुपये के घाटे को मान्यता दी। राज्य सरकार के अनुदान के बाद भी 1,819 करोड़ रुपये का घाटा अनुमानित है, जिसे पूरा करने के लिए दरों में वृद्धि की गई है।
नए दरों के अनुसार:
- 0-100 यूनिट: 3.70 पैसे से बढ़कर 3.90 पैसे
- 101-200 यूनिट: 3.90 पैसे से बढ़कर 4.10 पैसे
- 201-400 यूनिट: 5.30 पैसे से बढ़कर 5.50 पैसे
- 401-600 यूनिट: 6.30 पैसे से बढ़कर 6.50 पैसे
- 600 यूनिट से अधिक: 7.90 पैसे से बढ़कर 8.10 पैसे
घरेलू और गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होगी। इस निर्णय से उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल में वृद्धि का सामना करना पड़ेगा, जो उनकी मासिक बजट को प्रभावित कर सकता है।
No comments