जगदलपुर : डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में नए शिक्षा सत्र 2024-25 का शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी...
जगदलपुर : डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में नए शिक्षा सत्र 2024-25 का शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज शंकर जी और नवप्रवेशी बच्चों द्वारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना से की गई। इस अवसर पर बच्चों को पाठ्यपुस्तक और चॉकलेट वितरित की गईं, जिससे उनका चेहरा खिल उठा।
कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने एक मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें नवप्रवेशी बच्चों ने भी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। विद्यालय परिसर में बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी।
प्राचार्य श्री मनोज शंकर जी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा में शिक्षक और पालकों की अहम भूमिका होती है और सभी को मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, पालक और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम ने सबके दिलों में एक नई ऊर्जा का संचार किया और नए सत्र की शुभकामनाओं के साथ समाप्त हुआ।
No comments