Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर से दंडवत, जगदलपुर दंतेश्वरी मंदिर पहुंचा, हेमंत नेताम, बीजेपी नगर मंडल सहित सांसद ने किया स्वागत

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : चुनाव के दौरान बीजेपी की जीत और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर बस्तर से जगदलपुर दंतेश्वरी मंदिर तक दंडवत यात्रा का संकल्प ले...

जगदलपुर: चुनाव के दौरान बीजेपी की जीत और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर बस्तर से जगदलपुर दंतेश्वरी मंदिर तक दंडवत यात्रा का संकल्प लेने वाला हेमंत नेताम आज 22 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर, जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर पहुंचा। जहां बीजेपी नगर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पाहार और मिठाई खिलाकर हेमंत नेताम का स्वागत किया। इस दौरान बस्तर सांसद भी दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और युवक का स्वागत करते हुए उसे जूस पिलाकर संकल्प पूर्ण करवाया। इससे पहले हेमंत नेताम ने दंतेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर माता दंतेश्वरी के समक्ष अपने संकल्प के पूर्ण होने की घोषणा की।


भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में हेमंत नेताम का स्वागत करते हुए उसे भगवा गमछा पहनाया और मिठाई खिलाकर युवक का उत्साहवर्धन किया। नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आम जनता बेहद संवेदनशील है, जनता का विश्वास उन पर बेहद अधिक है जो भाजपा की ताकत है। आज बस्तर जैसे क्षेत्र से हेमंत नेताम ने प्रधानमंत्री के प्रति जो प्रेम और विश्वास जताया है, वह अतुलनीय है।

वहीं सांसद महेश कश्यप ने भी युवक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम जनता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति यह विश्वास, भाजपा को जनता के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। युवक हेमंत नेताम का इस गर्मी में इतनी लंबी यात्रा दंडवत करना, लोगों का प्रधानमंत्री के प्रति दीवानगी को दर्शाता है।



इससे पहले दंतेश्वरी मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधमंडल ने भी हेमंत नेताम का स्वागत करते हुए उनकी उत्साह बढ़ाया और शुभकामनाएं प्रेषित की।



स्वागत कार्यक्रम में पार्षद दिगम्बर राव, नगर मंडल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, शशि नाथ पाठक, निर्मल पाणिग्रही, संतोष त्रिपाठी, रितेश सोनी, सूर्यभूषण सिंह, प्रेम यादव, रमन चौहान, मनोज पटेल सहित नगर मंडल के अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं सर्व ब्राह्मण समाज से बालकिशन शर्मा, किरण शुक्ला, पंकज मिश्रा, कमलेश पांडे और क्षमाकांत मिश्रा उपस्थित रहे।

No comments