Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दंतेवाड़ा शौर्य स्मृति कप 2024: तीसरे दिन की जोरदार टक्करें

यह भी पढ़ें -

दंतेवाड़ा : शौर्य स्मृति कप 2024 के तीसरे दिन, 22 जून 2024 को चार मुकाबलों में खेल का रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच में पुलिस अधीक्षक कार्याल...

दंतेवाड़ा : शौर्य स्मृति कप 2024 के तीसरे दिन, 22 जून 2024 को चार मुकाबलों में खेल का रोमांच चरम पर रहा। पहले मैच में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और बचेली ए की टक्कर हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बचेली ए ने 10 ओवरों में 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम 30 रनों से पीछे रह गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच भीमा रहे।


दूसरे मुकाबले में कलेक्ट्रेट कार्यालय और डीआरजी दंतेवाड़ा के बीच संघर्ष हुआ। डीआरजी ने टॉस जीतकर कलेक्ट्रेट को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कलेक्ट्रेट ने 85 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे डीआरजी ने 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। डीआरजी की ओर से बबला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 44 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच की खासियत रही कि कलेक्ट्रेट की टीम से जिलाधीश श्री मयंक चतुर्वेदी और डीआरजी की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार बर्मन ने हिस्सा लिया। जिलाधीश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए।



तीसरे मैच में सीआरपीएफ और किरंदुल की भिड़ंत हुई। सीआरपीएफ ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। किरंदुल ने 10 ओवर में 98 रन बनाए और सीआरपीएफ को 99 रनों का लक्ष्य दिया। सीआरपीएफ की टीम 32 रनों से पीछे रह गई। किरंदुल के गौरव को 23 गेंदों में 55 रन बनाने और 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।



दिन का चौथा और आखिरी मैच बारसूर बी और कुआकोंडा बी के बीच हुआ। कुआकोंडा ने टॉस जीतकर बारसूर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। बारसूर की टीम 10 ओवर में केवल 40 रन बना सकी, जिसे कुआकोंडा ने चौथे ओवर में 9 विकेट से हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दिनेश नाग रहे।


दंतेवाड़ा शौर्य स्मृति कप 2024 के तीसरे दिन की मुकाबले ने दर्शकों को रोमांचक खेल का अनुभव कराया और टूर्नामेंट में आगे के मुकाबलों के लिए उत्सुकता बढ़ा दी।



No comments