Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 15

Pages

Classic Header

Top Ad

जगदलपुर तक भक्तिमय दंडवत यात्रा: व्यक्ति ने भाजपा सरकार बनाने मांगी थी मन्नत,

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : आज, मां दंतेश्वरी से मांगी मन्नत पूरी होने पर जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर तक एक विशेष भक्त ने अपने संकल्प की यात्रा पूरी की। इ...

जगदलपुर : आज, मां दंतेश्वरी से मांगी मन्नत पूरी होने पर जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर तक एक विशेष भक्त ने अपने संकल्प की यात्रा पूरी की। इस अद्वितीय सफर की शुरुआत व्यक्ति ने व्यक्त किया, जब उन्होंने देश और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा था।


यह साहसिक प्रयास उन्होंने बस्तर से जगदलपुर तक सफर दंडवत करते हुए पूरा किया। इस यात्रा में व्यक्ति ने देश की स्थिति और उसके भविष्य के प्रति अपने संकल्प को प्रकट किया।


उन्होंने बताया कि उन्हें अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए राजवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में अपनी यात्रा पूरी करनी है। इसके अलावा, उन्हें बस्तर महाराज श्री कमल चंद भंजदेव से भी महत्वपूर्ण बातें करनी हैं।


यह अनूठा प्रयास न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि एक नागरिक के नेतृत्व की प्रेरणा भी देता है। इसके माध्यम से व्यक्ति ने देश और समाज के लिए अपना संकल्प स्पष्ट किया और सशक्त व आस्थावान बस्तर के नागरिक होने की मिसाल भी प्रस्तुत की।


No comments

युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा स्...

मैनपाट पर्यटन स्थल में आगजनी, झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर आईएमएल 202...

कक्षा पहली से सातवीं तक की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी

होली के दिन हीट-वेव जैसे रहे हालात, रायपुर में 40 डिग्री तक...

आईएमएल 2025: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 3...

भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने क...

बसना तहसील के आमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई

होली के मौके पर अम्बेडकर अस्पताल में तैयार रहेंगी आपातकालीन ...

महिला पार्षद का अनुकरणीय कदम