जगदलपुर : कांकेर जिले के तरई पारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोपाकटेल में एक युवती को उसके फेसबुक दोस्त ने ठगी का शिकार बना लिया। आरोपी ने खुद को...
जगदलपुर :कांकेर जिले के तरई पारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोपाकटेल में एक युवती को उसके फेसबुक दोस्त ने ठगी का शिकार बना लिया। आरोपी ने खुद को जगदलपुर के महारानी अस्पताल का डॉक्टर बताते हुए स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिए। युवती को जब तक इस फर्जीवाड़े का एहसास हुआ, तब तक वह काफी पैसे गंवा चुकी थी।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता सुलोचना नेताम ने बताया कि उसके फेसबुक दोस्त राहुल कश्यप ने अपनी फेसबुक स्टोरी में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के लिए एक विज्ञापन साझा किया था। राहुल से फोन पर बात करने पर उसने खुद को महारानी अस्पताल का डॉक्टर बताया और सुलोचना को स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने का वादा किया। उसने मार्च से अप्रैल 2024 के बीच विभिन्न तारीखों में सुलोचना से अलग-अलग फोन नंबरों और ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से पैसे मांगे, साथ ही कई बार नगद रकम भी ली।
नौकरी के नाम पर बार-बार पैसे लेने और समय पर नौकरी नहीं दिलाने की वजह से सुलोचना को राहुल पर शक हुआ। उसने बोधघाट थाना में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर बढ़ती ठगी के मामलों को उजागर किया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अज्ञात व्यक्तियों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की वित्तीय लेन-देन में सतर्कता बरतें।
No comments