जगदलपुर : आज बस्तर जिला एनएसयूआई (शहर) ने जून माह की फीस माफी को लेकर ज़िला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल को ज्ञापन सौंपा। शहर जिलाध्यक्ष विशाल...
जगदलपुर : आज बस्तर जिला एनएसयूआई (शहर) ने जून माह की फीस माफी को लेकर ज़िला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल को ज्ञापन सौंपा।
शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने बताया की वर्तमान भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शाला प्रवेश्वोत्सव दिनांक 15 जून से बढ़कर 26 जून निर्धारित कर दिया है। और 25 जून तक स्कूली बच्चों का अवकाश निर्धारित किया गया है।
26 जून से प्रदेश के समस्त स्कूलों में शिक्षा का संचालन आरंभ किया जाएगा एवं जून माह में मात्र चार दिन ही बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।
नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के जून माह में जब शिक्षा का संचार केवल चार दिनों के लिए ही किया जाएगा, ऐसे में स्कूली बच्चों के अभिभावकों से जून माह की स्कूल फीस लेना कहीं से न्यायसंगत नहीं दिखता है।
छात्र हित को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई मांग करती है की वर्तमान में प्राइवेट स्कूलों से जून माह की फीस माफ किया जाए इस दौरान एन.एस.यू.आई प्रदेश सचिव माज़ लीलाह,शेक अयाज़,विश्व विद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट,फैसल नेवी, लोकेश चौधरी उपस्थित थे
No comments