जगदलपुर : महादेव घाट में सनातन हिंदू समाज बस्तर के तत्वावधान में गंगा दशहरा का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस पवित्र अवसर पर गंगा माता का पू...
जगदलपुर : महादेव घाट में सनातन हिंदू समाज बस्तर के तत्वावधान में गंगा दशहरा का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस पवित्र अवसर पर गंगा माता का पूजन और महा आरती के साथ कई अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। पिछले 18 वर्षों से जारी इस परंपरा में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे सनातनी मातृशक्ति द्वारा सुंदरकांड के पाठ से हुई। शाम 5:30 बजे पतंजलि पीठ जगदलपुर द्वारा गंगा दशहरा के मौके पर महादेव घाट नदी किनारे योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया।
दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और विश्व हिंदू परिषद द्वारा 100 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद सभी सनातनी भक्तों ने मां गंगा का पूजन किया और महा आरती में भाग लिया। 1100 दीप प्रज्वलित कर महा आरती की गई, जिससे पूरा महादेव घाट "हर हर गंगे, नमामि गंगे, हर हर महादेव" के उद्घोष से गूंज उठा।
इस वर्ष की विशेषता यह रही कि कार्यक्रम में अपार जनसमूह एकत्रित हुआ और पूरा माहौल एक मेले का स्वरूप ले चुका था। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विशाल महाप्रसाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा कार्यक्रम रात 10:30 बजे तक चला।
इस आयोजन को सफल बनाने में मातृशक्ति और युवा साथियों के अथक प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बस्तर के सभी मीडिया पत्रकारों और वार्ड पार्षद निर्मल पाणिग्रही तथा नगर निगम के सहयोग के लिए सनातन हिंदू समाज बस्तर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार सभी का सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा।
तमाम जानकारी संजीव शर्मा जी से प्राप्त हुईं जो सनातन हिन्दू समाज, बस्तर के पदाधिकारी हैं।
No comments