जगदलपुर (वेदांत @ The Gazette) : जगदलपुर के प्रतिष्ठित संगीत समूह, गुंजन म्यूजिक ग्रुप, ने अपने चतुर्थ वार्षिक उत्सव की घोषणा की है, जो 08 ज...
जगदलपुर (वेदांत @ The Gazette) : जगदलपुर के प्रतिष्ठित संगीत समूह, गुंजन म्यूजिक ग्रुप, ने अपने चतुर्थ वार्षिक उत्सव की घोषणा की है, जो 08 जून को लागू वाटिका सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शाम 07 बजे होगा।
इस उत्सव के मुख्य अतिथि श्री विजय दयाराम के., कलेक्टर बस्तर (I.A.S), होंगे। उनकी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ जाएगी। गुंजन म्यूजिक ग्रुप, जो कि जगदलपुर के सांस्कृतिक परिदृश्य में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है, हर वर्ष अपने संगीत प्रेमियों को नए और अनोखे अनुभव प्रदान करता है।
ख्यातिप्राप्त संगीतकार जैसे मदनमोहन, ओ पी नैय्यर, आर डी बर्मन, गायक किशोर कुमार, रफी साहब, लता जी, आशा जी के जन्मदिवस पर हर वर्ष गुंजन म्यूजिक ग्रुप द्वारा विशेष कार्यक्रम होता ही रहता है।
गुंजन म्यूजिक ग्रुप ने अपने संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से एक उत्कृष्ट मंच स्थापित किया है। इस वर्ष के वार्षिक उत्सव में भी समूह की प्रतिभाशाली टीम विभिन्न संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लेगी।
इस समुह को डॉ सुषमा झा ने बनाया और डॉ ज्योति लागु, मोहनी ठाकुर, प्रवीणा पाणिग्रही इस समूह के वरिष्ठ कलाकार हैं। इस वर्ष कार्यक्रम समन्वयक श्री मुकेश वासनिक को बनाया गया है। विशेष सहयोग अभय सामदेकर, प्रकाश रथ, सरला रथ, संजीव शील, आभा सामदेकर, संदीप सामंत, अरुणा आचार्य, आभा सामदेकर और संजय देवांगन द्वारा किया जा रहा है।
संगीत प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, और आयोजकों ने सभी संगीत प्रेमियों को सपरिवार इस उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
No comments