Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 15

Pages

Classic Header

Top Ad

गृह मंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी को दी बधाई , साल व श्रीफल से किया सम्मान

यह भी पढ़ें -

• कमल सोनी के नेतृत्व में गृह मंत्री का सदर बाजार में आतिशी स्वागत, जमकर आतिशबाजी, गृह मंत्री को फूलमाला से लाद दिया बिलासपुर :  प्रदेश शासन...

कमल सोनी के नेतृत्व में गृह मंत्री का सदर बाजार में आतिशी स्वागत, जमकर आतिशबाजी, गृह मंत्री को फूलमाला से लाद दिया




बिलासपुर : प्रदेश शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल सोनी को बधाई दी । उन्होंने  कमल सोनी का श्रीफल व साल से सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सर्राफा एसोसिएशन के स्वागत से अभिभूत गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में सराफा व्यापारियों ने  बिलासपुर के  युवा नेतृत्व कमल सोनी को अपना अध्यक्ष चुना है। प्रदेश के सराफा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर को लेकर  नवनियुक्त अध्यक्ष कमल सोनी की ओर से जो भी मांगे उनके समक्ष आएंगी उसे हमारी सरकार पूरा करेगी और सराफा व्यापारियों के समस्याओं का समाधान करने एवं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए  सराफा व्यापारियों के साथ जल्द बैठक करेगी।  छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल सोनी के नेतृत्व में सदर बाजार में प्रदेश शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा का आतिशबाजी एवं फूलमाला के साथ स्वागत किया गया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज सुबह अध्यक्ष कमल सोनी को फोन करके उन्हें बधाई दी । छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने उन्हें अपने निवास पर आमंत्रित भी किया था। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन , बिलासपुर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियो  ने प्रदेश शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। बिलासपुर प्रवास के दौरान प्रदेश शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी के सदर बाजार कार्यालय  श्री श्याम बगीची परिसर पहुंचे।  यहां पर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने गाजे बाजे  के साथ फूल माला से  स्वागत किया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सराफा व्यापारी संघ के चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष कमल सोनी के  नेतृत्व मे व्यापारियों के हित में वे बेहतर काम करेंगे तथा सराफा बाजार को ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। सदर बाजार श्री श्याम बगीची में कमल सोनी के नेतृत्व में गृह मंत्री का स्वागत किया गया यहां पर श्रीमती सरला सोनी, एवं अनेक महिलाओं ने गृहमंत्री का तिलक लगाकर आरती उतारी । आज गृहमंत्री के शहर प्रवास के दौरान सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी, बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के  कोषाध्यक्ष राजेश शाह,,सचिव अजय सराफ , आनंद सोनी, मनीष सोनी ,राजेश सोनी ,प्रकाश सोनी, कैलाश सोनी, सजन सोनी, मोतीलाल सोनी ,जितेंद्र सोनी, सूरज  सोनी, मुर्तजा वनक,मनीष अग्रवाल, प्रियांश सोनी, जितेंद्र सोनी, नवनात के अलावा काफी संख्या में सर्राफा व्यापारियों ने गृहमंत्री का स्वागत किया।  साराभाई पटेल स्वागत किया । गृहमंत्री श्याम खाटू मंदिर भी पहुंचे और यहां पर पूजा अर्चना की यहां मंदिर समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष मंगत राय अग्रवाल, सचिव कमल सोनी ,कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल एवं  ट्रस्टी मनोज भंडारी,सीताराम जोशी, योगेश अग्रवाल,  तथा अनेक सदस्यों ने उनका स्वागत किया। मंदिर परिसर में मंत्री ने नवनिर्वाचित सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को श्रीफल व साल से सम्मानित किया।

No comments

कक्षा पहली से सातवीं तक की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी

होली के दिन हीट-वेव जैसे रहे हालात, रायपुर में 40 डिग्री तक...

आईएमएल 2025: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 3...

भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने क...

बसना तहसील के आमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई

होली के मौके पर अम्बेडकर अस्पताल में तैयार रहेंगी आपातकालीन ...

महिला पार्षद का अनुकरणीय कदम

शांति नगर वार्ड पार्षद जोयस्टीन भवानी ने जन्मदिन पर किया 15व...

श्रीश्री रविशंकर के शंखनाद महासत्संग में मुख्यमंत्री ने लिय...

यूनेस्को ने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर की प...