Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ग्राम बड़े बोदल में धर्म परिवर्तित परिवार ने की मूल धर्म में वापसी

• मूल धर्म में वापसी : एक परिवार ने ईसाई से मूल धुरवा जाती में की वापसी • ग्राम बड़े बोदल के बोचापारा में घर वापसी का आयोजन : सीताराम नाग ...

मूल धर्म में वापसी : एक परिवार ने ईसाई से मूल धुरवा जाती में की वापसी

ग्राम बड़े बोदल के बोचापारा में घर वापसी का आयोजन : सीताराम नाग परिवार ने अपनाया मूल धर्म



जगदलपुर :  ग्राम बड़े बोदल बोचापारा में आज एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन हुआ, जहाँ सीताराम नाग और उनके परिवार ने मूल धर्म में वापसी की। धुरवा जाति के इस परिवार ने कुछ समय पहले ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन आज समाज के समक्ष उन्होंने पुनः अपने मूल धर्म को अपनाया।



इस अवसर पर पूरे धुरवा समाज ने एकत्र होकर सीताराम नाग परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। समाज के जात नाईक, पाईक, ग्राम प्रमुख और समाज प्रमुख सभी इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे। शुद्धिकरण के लिए पूरे परिवार पर पानी छिड़काव किया गया, ताकि वे फिर से अपने धर्म और संस्कृति में लौट सकें।


ग्राम प्रमुख ने इस मौके पर कहा, "यह हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। अपने धर्म और संस्कृति को अपनाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। सीताराम नाग और उनके परिवार का स्वागत कर हम गर्व महसूस कर रहे हैं।"


समाज के अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और धर्म और संस्कृति की महत्ता पर जोर दिया। समारोह के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न किए गए, जिससे वातावरण धार्मिक और सजीव हो उठा।


सीताराम नाग ने कहा, "हमने एक बार अपने धर्म को छोड़ा था, लेकिन अब हमें अपनी गलती का एहसास हुआ है। हम अपने मूल धर्म और संस्कृति में लौटकर बहुत खुश हैं और हमें समाज का पूरा समर्थन मिला है।"


यह आयोजन न केवल धुरवा समाज के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक प्रेरणा बन गया है। धर्म और संस्कृति के प्रति निष्ठा और सम्मान की यह कहानी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

No comments