• शिव मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। • डीएफओ कांगेर वैली श्री चूड़ामणि सिंह समेत कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक...
• शिव मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
• डीएफओ कांगेर वैली श्री चूड़ामणि सिंह समेत कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
• यूथ हॉस्टल ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
जगदलपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जगदलपुर के वन विद्यालय में यूथ हॉस्टल की टीम ने इस वर्ष के वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वन विद्यालय के शिव मंदिर के प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए। इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी वन विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वन कर्मियों ने ली।
कार्यक्रम में बस्तर यूथ हॉस्टल के संरक्षक श्री चूड़ामणि सिंह, डीएफओ कांगेर वैली, वन विद्यालय की संचालक श्रीमती दिव्या गौतम, अध्यक्ष अनिल लुंकड़, सह अध्यक्ष श्री विधु शेखर झा, श्री शिवरतन खत्री, श्री अनिल अग्रवाल, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री मनीष मूलचंदानी, श्री रामनरेश पांडे, वन विद्यालय के श्री कुशवाहा और समस्त वन विद्यालय की टीम उपस्थित रही।
इस अवसर पर यूथ हॉस्टल बस्तर ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा हेतु समर्पित रहने का संकल्प लिया। बस्तर के समस्त पर्यटक स्थलों को विश्व के मानचित्र में एक विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए यूथ हॉस्टल प्रतिबद्ध है।
यूथ हॉस्टल की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाइयां वन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को दी गई।
No comments