Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर पर्यटन की संभावनाओं पर यूथ हॉस्टल के प्रयास

• प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की पहल जगदलपुर  : प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से संपन्न बस्तर जिले को पर्यटन ...

• प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की पहल



जगदलपुर : प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से संपन्न बस्तर जिले को पर्यटन के मानचित्र पर सही तरीके से स्थापित करने के लिए यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। बस्तर जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, और इसे लोगों तक अच्छे से पहुंचाने के लिए एसोसिएशन लगातार काम कर रही है। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है और इसके सदस्य विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते रहते हैं।



पर्यटन को बढ़ावा मिलने से बस्तर के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बस्तर के प्रति लोगों की धारणा में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। इसी उद्देश्य को लेकर यूथ हॉस्टल के पदाधिकारियों ने कांगेर वैली डीएफओ चूड़ामणि सिंह से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में डीएफओ श्री सिंह ने यूथ हॉस्टल के अजीवन सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की और पर्यटन क्षेत्र में किए जा सकने वाले प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।


डीएफओ कांगेर वैली श्री सिंह ने पदाधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद आश्वासन दिया कि बस्तर के हित को ध्यान में रखते हुए सभी सुझावों पर सहयोगात्मक रवैया अपनाया जाएगा। इस सौहार्दपूर्ण बैठक में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल लुंकड़, अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष विधु शेखर झा, सचिव रेखा पारिया, सदस्य कोटेश्वर नायडू, रतन व्यास, मनीष मूलचंदानी एवं राम नरेश पांडे उपस्थित थे।


इसके अलावा, अनिल लुंकड़ ने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए जन सहयोग से जगदलपुर शहर और संपूर्ण बस्तर में वृक्षारोपण की योजना भी बनाई जा रही है, जिसे सभी के सहयोग से शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने पर्यटन में रुचि रखने वाले सभी लोगों से यूथ हॉस्टल के सदस्य बनने का आग्रह भी किया। 


यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के इन प्रयासों से बस्तर के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ होगा और क्षेत्र की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर पहचान मिलेगी।

No comments