Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

इरिकपाल हत्याकांड: दो भाइयों की नृशंस हत्याकांड पर बस्तर पुलिस ने सभी 12 आरोपी किए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: बस्तर जिले के जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम इरिकपाल में एक दुखद घटना में दो भाइयों, योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप की जमीन...

जगदलपुर: बस्तर जिले के जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम इरिकपाल में एक दुखद घटना में दो भाइयों, योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप की जमीन विवाद और आपसी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। इस घटना में ग्रामीणों ने बड़े भाई को तीर से घायल कर दिया था, जिसका छोटे भाई ने वीडियो भी बनाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाद में छोटे भाई की भी हत्या कर दी।



पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में शामिल 12 आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागडे, मोतीलाल गागड़े, पंकज गागड़े, धरमसिंग गागड़े, विरेन्द्र गागड़े, किशन कुमार नाग, और रतन गागड़े शामिल हैं। इस घटना के बाद से ग्राम इरिकपाल में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।


घटना के बाद से पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ 11 जून को मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस अधिकारी इस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रहे हैं।


इस घटना ने न केवल ग्राम इरिकपाल बल्कि पूरे बस्तर जिले को हिला कर रख दिया है, और इसने जमीन विवादों के चलते होने वाली हिंसा के प्रति लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। समाज में शांति और सद्भाव की स्थापना के लिए इस तरह की घटनाओं का समाधान ढूंढना अत्यंत आवश्यक है।

No comments