• इंद्रावती नदी के किनारे पौधरोपण • शैक्षिक संस्थानों में पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण की अपील • कपड़े के थैले वितरण और प्लास्टिक का उपयोग ना...
• इंद्रावती नदी के किनारे पौधरोपण
• शैक्षिक संस्थानों में पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण की अपील
• कपड़े के थैले वितरण और प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील
जगदलपुर : 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया।
सर्वप्रथम ग्राम बालीकोंटा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास इंद्रावती नदी के किनारे 200 अर्जुन के पौधे रोपे गए, ज्ञात हो कि अर्जुन ऐसी प्रजाति हैं जो मिट्टी के कटाव को रोकता हैं, भूजल का स्तर बढ़ाने में सहायक होता हैं तथा नदी के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
पद्मश्री धर्मपाल सैनी के मार्गदर्शन में इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्य, नगर निगम जगदलपुर के कर्मचारी, बालीकोंटा की सरपंच व ग्रामवासीयों ने इंद्रावती नदी के किनारे पौधे रोपे।
इसके बाद ट्रीटमेंट प्लांट के परिसर में 35 फलदार पौधे रोपे।
अगले क्रम में कोंडावाल के प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी केंद्र में 45 फलदार पौधे रोपे। कुल 280 पौधे रोप कर सभी ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनायें दी एवं सभी नागरिकों से अपील की कि सभी नागरिक पर्यावरण की रक्षा में अपना अधिकतम सहयोग दें।
इंद्रावती बचाओ अभियान के डॉ प्रदीप पांडे ने इस अवसर पर सदस्यों के मध्य कपड़े के थैलों का वितरण भी किया और प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की।
आज के इस कार्यक्रम में दशरथ कश्यप, विधुशेखर झा, सुनील खेडूलकर, हरी वेणु, टोकन शर्मा, रूपक मुख़र्जी, उर्मिला आचार्य, साधना मशराम, अनीता राज, रमेश उमरवैश्य, प्रमोद मोतीवाला, हेमंत कश्यप, अनिल सामंत, विनोद सिंह, पुनीत शर्मा, अप्रतिम झा, शुभम सोनी, वैभव, आनंद, खेम यादव, तरुण राठी, लक्ष्मी कश्यप, गाज़िया अंजुम, ज्योति गर्ग, ज्योति चौहान, झामीन साहू, सुनीता उमरवैश्य, गायत्री आचार्य, सुनीता पोयाम, बिजुली, साबी यादव, माधवी मण्डल, जयश्री राव, सरपंच श्रीमती फूलमती सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे I
इंद्रावती बचाओ अभियान के किशोर पारख ने सभी उपस्थित जनों का आभार माना व बताया कि इंद्रावती के संरक्षण व पर्यवारण की रक्षा के लिए अभियान के कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे I चूंकि लोक सभा के चुनाव भी हो चुके हैँ अब अभियान के सदस्य सांसद व विधायक से मिलकर अपनी मांगों के बारे में शीघ्र समाधान हेतु पहल करने की मांग करेंगे I
No comments