सुकमा : जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रशासनिक दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार, निम्...
सुकमा : जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रशासनिक दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार, निम्नलिखित अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर उन्हें नए स्थान पर पदस्थ किया गया है:
1. निरीक्षक शिवानन्द तिवारी: रक्षित केंद्र सुकमा से थाना प्रभारी सुकमा
2. निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव: थाना प्रभारी जगरगुण्डा से थाना प्रभारी तोंगपाल
3. निरीक्षक नरेश देशमुख: थाना प्रभारी चिंतलनार से थाना प्रभारी कुकानार
4. निरीक्षक श्रीमती पद्मा जगत: थाना प्रभारी कुकानार से थाना प्रभारी एर्राबोर
5. निरीक्षक अनुराम सोनवानी: थाना प्रभारी चिंतागुफा से थाना प्रभारी पुसपाल
6. निरीक्षक शशिकान्त भारद्वाज: थाना प्रभारी सुकमा से थाना प्रभारी जगरगुंडा
7. निरीक्षक राकेश लकड़ा: थाना प्रभारी पुसपाल से रक्षित केंद्र सुकमा
8. निरीक्षक विरेन्द्र सिंह: थाना प्रभारी एर्राबोर से थाना प्रभारी पोलमपल्ली
9. निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार: रक्षित केंद्र सुकमा से थाना प्रभारी चिंतागुफा
10. निरीक्षक नितीश उपाध्याय: रक्षित केंद्र सुकमा से थाना प्रभारी गादीरास
11. निरीक्षक मुकेश यादव: रक्षित केंद्र सुकमा से प्रभारी साइबर सेल
12. निरीक्षक अविलाश टण्डन: प्रभारी साइबर सेल से समस्त डीआरजी प्रभारी
13. निरीक्षक अमोल खलखो: थाना प्रभारी पोलमपल्ली से रक्षित केंद्र सुकमा
14. निरीक्षक संतोष सिंह: थाना प्रभारी तोंगपाल से थाना प्रभारी चिंतलनार
यह स्थानांतरण आदेश कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के पुलिस अधीक्षक, श्री किरण गंगाराम चव्हाण द्वारा जारी किया गया है।
सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपने नए पदस्थापना स्थान पर तुरंत प्रभाव से कार्यभार संभालें और सुनिश्चित करें कि प्रशासनिक कामकाज में किसी प्रकार की रुकावट न आए। इस आदेश के तहत समस्त थाना प्रभारी और डीआरजी प्रभारी को भी सूचनार्थ और पालनार्थ निर्देशित किया गया है।
No comments