• कैबिनेट बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश • प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रिपरिषद का इस्तीफा • राष्ट्रपति ने मोदी को कार्यकारी प्रधा...
• कैबिनेट बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश
• प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रिपरिषद का इस्तीफा
• राष्ट्रपति ने मोदी को कार्यकारी प्रधानमंत्री बनने का आग्रह किया
नई दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और अपना तथा अन्य मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया।
कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के तहत, मौजूदा 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई है। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर लोकसभा भंग करने की सिफारिश प्रस्तुत की और अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा। इसके साथ ही अन्य मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए उनसे अगली सरकार के गठन तक कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की है।
यह कदम आगामी लोकसभा चुनावों की दिशा में महत्वपूर्ण है और नए सिरे से सरकार गठन की प्रक्रिया को प्रारंभ करेगा। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेक महत्वपूर्ण निर्णय और योजनाओं को लागू किया, जिनका असर देश के विभिन्न क्षेत्रों में देखा जा सकता है।
देशभर की नजरें अब अगले लोकसभा चुनावों पर हैं, जहां जनता अपने नए प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी और एक नई सरकार का गठन होगा।
No comments