Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

तेज आंधी से सुकमा में जन जीवन प्रभावित, कई स्थानों पर आवागमन बाधित

यह भी पढ़ें -

• सुकमा में तेज आंधी से स्ट्रीट लाइट के पोल गिरे • मलकानगिरी मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित सुकमा (वेदांत@The Gazette)  : दक्षिण ...

सुकमा में तेज आंधी से स्ट्रीट लाइट के पोल गिरे

मलकानगिरी मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित



सुकमा (वेदांत@The Gazette) : दक्षिण बस्तर के सुकमा इलाके में बीती रात तेज आंधी के कारण जन जीवन और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुकमा जिला मुख्यालय में नगर पालिका द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट के पोल तेज हवाओं के कारण उखड़ कर बीच सड़क पर गिर गए। इस घटना से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर पालिका के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइट के पोलों को सड़क से हटाने का कार्य शुरू किया।


देखिए वीडियो में ☝️ आखिर क्या हैं हालत?

दूसरी ओर, जिला सुकमा से पड़ोसी राज्य उड़ीसा को जोड़ने वाली मलकानगिरी मुख्य मार्ग पर तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। प्रशासन ने मार्ग को जल्द से जल्द साफ करने और यातायात को बहाल करने के लिए टीमों को तैनात किया है।


प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें। अधिकारियों का कहना है कि आंधी के बाद अब स्थिति को सामान्य करने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं।

No comments