Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 17

Pages

Classic Header

Top Ad

विधायक ने सिरी सेंटर में प्लास्टिक दाना बनाने की मशीन का किया लोकार्पण

यह भी पढ़ें -

• सिरी सेंटर के लिये विद्युत सब स्टेशन का भी विधिवत पूजा अर्चना कर किया प्रारंभ जगदलपुर : बस्तर जिले को स्वच्छता मिशन में नवाचार के रूप अलग...

सिरी सेंटर के लिये विद्युत सब स्टेशन का भी विधिवत पूजा अर्चना कर किया प्रारंभ

जगदलपुर : बस्तर जिले को स्वच्छता मिशन में नवाचार के रूप अलग पहचान दिलाने वाली एमआरएफ सेंटर में अब प्लास्टिक के दाने बनाने की मशीन लगाई गई है। गुरुवार को जगदलपुर विधायक श्री किरणदेव के द्वारा सिरी सेंटर में स्थापित मशीन का विधिवत पूजा अर्चना कर मशीन संचालन का शुभारंभ किया गया। साथ ही सिरी सेंटर के लिये अलग विद्युत व्यवस्था हेतु स्थापित विद्युत सब स्टेशन का भी विधिवत पूजा कर सप्लाई लाइन को शुरू किया गया। इस लोकार्पण के अवसर पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे भी उपस्थित रहे। इस दौरान संस्था के अधिकारियों ने मशीन की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। विधायक श्री देव ने सेंटर में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से भी चर्चा की, सदस्यों को स्वच्छता के कार्य करने हेतु सराहना की। सांसद श्री कश्यप ने भी महिला समूह के सदस्यों से संवाद किए।






सिरी सेंटर में प्लास्टिक कचरे के टुकड़े कर उसे बारीक करने हेतु ग्राइंडर मशीन, प्लास्टिक कचरे को रसायनों के साथ धुल और प्रदूषण रहित करने के लिए वाशिंग लाइंस, गीले प्लास्टिक के टुकड़ों को सुखाने के ड्रायर, प्लास्टिक का घनत्व बढ़ाने के लिए एग्लोमरेशन मशीन और मदर बेबी एक्सटूजन की दो मशीन का उपयोग प्लास्टिक के दाने बनाने के लिए किए जाने वाले मशीन को लगाया गया है। इस संपूर्ण सेंटर के उपयोग हेतु विद्युत व्यवस्था के लिये अलग से 500 केवीके का विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की गई है।

No comments

सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, जेपी नड्डा से मुलाकात पर...

पुलिसकर्मी ने पड़ोसी को चाकू मारा, हालत गंभीर

200 रुपये के लेन-देन पर कारोबारी परिवार और दुकानदार में मार...

रायपुर ब्रेकिंग : सचिन की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने आईएमए...

राज्यपाल का कोरबा प्रवास 16 एवं 17 मार्च को

सिद्धारमैया सरकार का फैसला, षड्यंत्र है कांग्रेस की : सीएम व...

छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्ला नार योजना से नक्सल प्रभावित क...

सड़क हादसे में पूर्व विधायक के बेटे की मौत...

युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा स्...

मैनपाट पर्यटन स्थल में आगजनी, झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख