सुकमा : छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (छ.स्टे.पॉ.डिस्ट्री.कं.लिमि.) सुकमा संभाग ने घोषणा की है कि आगामी शनिवार, 15 जून 2...
- Advertisement -
![]()
सुकमा: छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (छ.स्टे.पॉ.डिस्ट्री.कं.लिमि.) सुकमा संभाग ने घोषणा की है कि आगामी शनिवार, 15 जून 2024 को, सुकमा संभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न उपकेंद्रों में अत्यावश्यक निर्माण और सुधार कार्यों के कारण विद्युत आपूर्ति में अस्थायी रूप से व्यवधान आएगा।
इस दौरान, 132/33 के.व्ही. उपकेंद्र सुकमा सहित कुम्हाररास, गादीरास, छिन्दगढ़, तोंगपाल, नेंतानार, और पुसपाल के 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
No comments